फतेहाबाद के टोहाना में सीनियर ड्रग कंट्रोलर की टीम ने शहर में की छापेमार कार्रवाई

शहर के चंडीगढ़ रोड स्थित मलिक मेडिकल पर सीनियर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर रमन श्योराण व गुरुग्राम से जिला ड्रग कंट्रोलर मुकेश की टीम ने छापेमारी करते हुए रिकॉर्ड की जांच की। इस दौरान जो भी खामियां मिली उसको लेकर फर्म को नोटिस देने की बात कही जा रही है। विभाग द्वारा चार मलिक मेडिकल, वेद फार्मासिस्ट, रिहान मेडिकल स्टोर व मुकेश पर चेकिंग की गई है। सीनियर ड्रग कंट्रोलर रमन श्योराण ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस के सहयोग से नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है जिसके तहत टोहाना में मलिक मेडिकल सहित चार दुकानों पर चेकिंग की गई है। उन्होंने कहा कि मलिक मेडिकल पर दवाइयां खरीदने व बेचने का रिकॉर्ड नहीं मिला है साथ ही जो पीछे की तरफ दुकान में दरवाजा लगाया गया है उसमें भी खामियां पाई गई है, इसको लेकर नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 14:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद के टोहाना में सीनियर ड्रग कंट्रोलर की टीम ने शहर में की छापेमार कार्रवाई #SubahSamachar