बच्चों की आदतों पर पड़ता है शिक्षकों का असर, पहले खुद को बनाएं आदर्श : शिक्षा मंत्री
शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। वह न सिर्फ बच्चों को पढ़ाते हैं बल्कि उनके व्यक्तित्व का विकास भी करते हैं। अध्यात्म, संस्कृति, कला, विज्ञान और व्यवहार हर क्षेत्र में शिक्षक बच्चों का मार्गदर्शन करते हैं। समाज में शिक्षक और डॉक्टर दोनों को ही सर्वोच्च स्थान दिया गया है। जिस तरह लोग बीमार पड़ने पर डॉक्टर पर भरोसा करते हैं उसी तरह अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए शिक्षकों पर विश्वास करते हैं।यह बातें माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बुधवार को टीएमयू सभागार में अमर उजाला और स्कॉलर्स डेन की ओर से आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह-2025 में बतौर मुख्य अतिथि कहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 18:30 IST
बच्चों की आदतों पर पड़ता है शिक्षकों का असर, पहले खुद को बनाएं आदर्श : शिक्षा मंत्री #SubahSamachar