गजरौला में पीला पानी उगल रहे सबमर्सिबल, आस पास के लोग पीने को मजबूर
प्रदूषण से नगर ही नहीं बल्कि ग्रामीण अंचल भी बेहाल है। खेतों में लगे सबमर्सिबल दूषित पानी उगल रहे हैं। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदूषित पानी के खिलाफ आवाज उठाई। कहा कि वह पानी की भरी बोतल नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को सौंपेंगे। उनसे संसद में प्रदूषित पानी को रोकने के लिए आवाज बुलंद कराई जाएगी। कार्यकर्ता डीएम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों से मिलकर प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाएंगे। शनिवार दोपहर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बसैली व शहवाजपुर डोर के खेतों में स्थित एक नलकूप के पास एकत्र हुए। यहां लगे सबमर्सिबल से निकल रहे प्रदूषित पानी को दिखाते हुए कहा कि औद्योगिक इ इकाइयों के कारण धनौरा व हसनपुर तहसील क्षेत्र के 40 गांवों का पानी इस तरह पीला व प्रदूषित हो गया है। इकाइयां बोरिंग के जरिए प्रदूषित पानी को जमीन में डाल रही हैं। जिससे भूमिगत पानी पीने लायक नहीं रह गया। लोग प्रदूषित पानी पीकर बीमार हो रहे हैं। गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी के महासचिव देवेंद्र सिंह बैसला ने कहा कि प्रदूषित पानी की बोतल भर ली है। वह इसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को सौंपेंगे। उनसे संसद में आवाज उठवाई जाएगी। प्रदूषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहां का पानी भी इंदौर की तरह दूषित हो गया है। जल्द ही इस पर रोकथाम नहीं लगाई गई पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव गांव जाकर लोगों को प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जागरूक करेंगे। इस मौके पर अजब सिंह, मनोज कुमार, मोनू कुमार, सतेंद्र प्रधान, मोनू सागर, किरणपाल, राशिद चौधरी, शहजाद, रितिक जाटव, बंटी भारती आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:44 IST
गजरौला में पीला पानी उगल रहे सबमर्सिबल, आस पास के लोग पीने को मजबूर #SubahSamachar
