खेल, कला स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा सम्मानित
खेल, कला स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को ज्ञान भारती इंटर कॉलेज में सम्मानित किया गया। इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक रोहताश शर्मा व प्रधानाचार्य पीजी गोस्वामी ने कहा कि ऐसे होनहार खिलाड़ियों से अन्य बच्चों को सीख लेनी चाहिए। ज्ञान भारती इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्रा महिमा, दीक्षा, निशा, गौशिया, नेहा, बेनजीर, रस्साकशी टीम में शामिल तुलसी, मंतशा, सपना, नीरू, निशा, वंशिका, दीपांशी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली प्रीति, टीना, सिमरन कौर को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कला प्रतियोगिता की दीपांशी, रहनुमा, कबड्डी टीम की रजनी, वाद-विवाद के आराध्य कृष्ण, कबड्डी टीम के करामत, रहजन, कैश, फवाद, सचिन, हर्षित, निपेंद्र, हर्ष, लकी, मानू, 100 व 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर रहे रहजम व सचिन को भी सम्मानित किया। उनसे कहा कि आगे भी इसी तरह शानदार प्रदर्शन के लिए लगातार अभ्यास और कठिन मेहनत करते रहें। इस मौके पर उमेश कुमार, अनिल सिंह राणा, लोकेंद्र सिंह, विनय प्रकाश सिंघल, प्रतिभा सागर, कविता शर्मा, मंजू शर्मा, पूजा देवी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 16:37 IST
खेल, कला स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा सम्मानित #SubahSamachar
