Shahjahanpur: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाई मेधा, मेधावियों को किया गया पुरस्कृत
शाहजहांपुर में राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत नगर के किला पर सामान्य ज्ञान (विज्ञान व गणित ) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें कक्षा आठ में नैमिष राठौर प्रथम, अंश मिश्रा द्वितीय, साक्षी गौतम तृतीय रहीं। कक्षा सात में अंशिका कठेरिया प्रथम, गोपाल सक्सेना द्वितीय, फरहीन तृतीय रहीं। कक्षा छह में मधु प्रथम, रिया द्वितीय, आराध्य तृतीय रहीं। एआरपी सुशील रस्तोगी व रविंद्र सिंह की देखरेख में हुई प्रतियोगिता में इमरान सईद खान ने बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ नगेंद्र कुमार व पार्षद जावेद ने किया। इस मौके पर समीक्षा, अजरा, मोहम्मद लतीफ, कामिल, आदिल खां, आंचल महेंद्रु आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 14:56 IST
Shahjahanpur: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाई मेधा, मेधावियों को किया गया पुरस्कृत #SubahSamachar
