हिसार में जीजेयू गेट पर छात्र महापंचायत, छावनी में तबदील हुई यूनिवर्सिटी
खास स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन केएसओ के प्रधान हरिकेश ढांडा को जीजेयू को बर्खास्त किए जाने के मामले को लेकर मंगलवार को जीजेयू में छात्र महापंचायत बुलाई गई है। छात्र महापंचायत को देखते हुए प्रशासन ने जीजेयू गेट पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। जीजेयू में प्रवेश करने वाले हर एक विद्यार्थी की जांच की जा रही है। पहचान पत्र जांचने के बाद ही कैंपस में प्रवेश दिया जा रहा है। विद्यार्थियों ने जीजेयू गेट के सामने बैठ कर धरना देना शुरु कर दिया। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। गेट पर जुटे विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। फिलहाल विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। जीजेयू प्रशासन व पुलिस की ओर से विद्यार्थियों से बातचीत की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 07:44 IST
हिसार में जीजेयू गेट पर छात्र महापंचायत, छावनी में तबदील हुई यूनिवर्सिटी #SubahSamachar
