Srinagar: बांग्लादेश में दीपू दास की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का प्रदर्शन
बांग्लादेश में दीपू दास की निर्मम हत्या के विरोध में बुहस्पतिवार सांय श्रीनगर के स्थानीय गोला पार्क में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि दीपू दास की हत्या मानवता पर हमला है और ऐसी घटनाएं किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 16:40 IST
Srinagar: बांग्लादेश में दीपू दास की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का प्रदर्शन #SubahSamachar
