रेवाड़ी: भाजपा का बढ़ा कुनबा, समाजसेवी शीशराम भाजपा में हुए शामिल

भारतीय जनता पार्टी में घीसा की ढाणी निवासी वरिष्ठ समाजसेवी शीशराम ने अपने साथियों सहित पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने यह सदस्यता भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली के नेतृत्व में ली। डॉ. पोपली ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर संगठन में उनका विधिवत स्वागत किया। डॉ. वंदना पोपली ने घीसा की ढाणी (मधु विहार) में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विकास भाजपा की प्राथमिकता रही है और सड़क जैसी मूलभूत संरचनाएं आमजन के जीवन को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। शीशराम यादव ने बताया कि डॉ. पोपली जिले में संगठन को मजबूत कर रही हैं, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे। डॉ. वंदना पोपली ने कहा कि शीशराम यादव जैसे अनुभवी और समर्पित व्यक्तित्व का भाजपा परिवार में स्वागत है। मोदी-सैनी सरकार की नीतियों पर जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। शीशराम यादव के पार्टी में आने से निश्चित रूप से घीसा की ढाणी और आसपास के क्षेत्र में संगठन को और अधिक शक्ति मिलेगी। इस अवसर पर श्याम चुग, प्रवीन शर्मा, धीरज शर्मा, गौरव शर्मा, नीतू चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रेवाड़ी: भाजपा का बढ़ा कुनबा, समाजसेवी शीशराम भाजपा में हुए शामिल #SubahSamachar