VIDEO: नैनीताल के नैनापीक में हुई बर्फबारी
नैनीताल शहर में शुक्रवार सर्द मौसम की बरसात हुई। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व हवाओं के साथ बर्फ के हल्के फाहे भी गिए। सुबह से नगर के आसमान में बादल थे। सुबह हल्की धूप खिली, लेकिन असमान में अधिकांशत: बादल थे। कुछ ही समय बाद आसमान पूरी तरह बादलों से घिर गया। लगभग एक बजे हल्की बूंदाबंदी हुई फिर रुक गई। दोे बजे बाद बारिश शुरू हो गई, जो सायं तक जारी रही। इससे ठंड में भी इजाफा हो गया है तथा जन जीवन पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। प्रतिकूल मौसम के चलते बरसाती व छाता की बिक्री एकाएक बढ़ गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 16:12 IST
VIDEO: नैनीताल के नैनापीक में हुई बर्फबारी #SubahSamachar
