रेवाड़ी के बावल में मंदिर से चांदी के छह मुकुट चोरी, एक सप्ताह में दूसरी घटना

गांव रायपुर स्थित बाबा बनदेव मंदिर में रात को चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर से चांदी के छह मुकुट चोरी कर ले गए। चोरी हुए मुकुटों की अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। घटना का पता सुबह मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को चला, जिसके बाद बावल पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार चोर रात के समय मंदिर में घुसे और बाबा बनदेव की प्रतिमाओं पर चढ़े चांदी के मुकुट उतारकर ले गए। हालांकि चोरों ने दान पात्र को तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके। दान पात्र सुरक्षित मिलने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों का मुख्य निशाना केवल कीमती मुकुट ही थे। घटना की सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस आसपास के रास्तों और संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर चोरी की यह दूसरी घटना है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से रात के समय गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 11:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रेवाड़ी के बावल में मंदिर से चांदी के छह मुकुट चोरी, एक सप्ताह में दूसरी घटना #SubahSamachar