जींद में जेबकतरी के महिला गिरोह की छह सदस्य गिरफ्तार

जिला पुलिस ने जेबकतरी के मामले में महिला गिरोह की छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पांच हजार रुपये की राशि भी बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश के जिला राजगढ़ निवासी गणेशी, सोनिका, जानू, गब्बो बाई, कौशल्या बाई और शीला बाई के तौर पर हुई है। डीएसपी संदीप कुमार और शहर थाना प्रभारी पूर्णदास ने बताया कि 23 दिसंबर को अर्बन एस्टेट निवासी सतबीर ने पुलिस एफआईआर में बताया था कि वह किसी कार्य से शहर की बैंड मार्केट में गया हुआ था। जब वह एक दुकान से सामान की खरीदारी कर रहा था तो वहां किसी ने उसकी जेब से नौ हजार रुपये चोरी कर लिए। बाद में जब उसने अपनी जेब संभाली तो उसे चोरी की घटना के बारे में पता चला। उसने दुकान में मौजूद कुछ महिलाओं पर शक हुआ। जब उसने उनसे पूछताछ करने की कोशिश की तो वह फरार हो गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी महिलाएं संगठित गिरोह के रूप में कार्य करती हैं, जो भीड़ भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, बसों और ट्रेनों में लोगों की जेब काटने की वारदातों को अंजाम देती हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए गिरोह की सदस्य मध्यप्रदेश के जिला राजगढ़ निवासी गणेशी, सोनिका, जानू, गब्बो बाई, कौशल्या बाई और शीला बाई को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ में चोरीशुदा पांच हजार रुपये की राशि भी बरामद कर ली। पुलिस ने सभी आरोपी महिलाओं को अदालत में पेश किया, जहां से उनको अदालत के आदेश पर जिला जेल भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जींद में जेबकतरी के महिला गिरोह की छह सदस्य गिरफ्तार #SubahSamachar