मानकों की अनदेखी में बन रहा सिक्स लेन, पानी डालने की बजाय उड़ाई जा रही धूल; VIDEO

पड़ाव से पीडीडीयू नगर तक बन रहे सिक्स लेन सड़क निर्माण कार्य में नियमों और मानकों को खुलेआम दरकिनार किया जा रहा है। हालात यह हैं कि निर्माण स्थल पर न तो धूल नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है और न ही खुदाई वाले स्थानों पर किसी तरह के चेतावनी संकेतक, बैरिकेडिंग या सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। ऊपर से ट्रैक्टर लगाकर सड़क की धूल उड़ाई जा रही है। राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की जान जोखिम में पड़ गई है। निर्माण कार्यदायी संस्था की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि ट्रैक्टर में कुरूर लगाकर खुलेआम दौड़ाया जा रहा है, जिससे सड़क की धूल उड़कर राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों और दुकानदारों पर पड़ रही है। धूल के गुबार से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, आंखों में जलन और एलर्जी जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। साथ ही यह स्थिति पर्यावरण प्रदूषण को भी बढ़ावा दे रही है। सबसे गंभीर स्थिति उन स्थानों पर है जहां सड़क को चौड़ा करने के लिए गहरे गड्ढे खोदे गए हैं। वहां न तो रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं और न ही रात के समय किसी प्रकार की लाइट या संकेतक की व्यवस्था है। इससे अंधेरे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार वाहन अचानक गड्ढों के सामने आ जाते हैं और चालक बाल–बाल बचते हैं। लोगों की मांग है कि निर्माण कार्य के दौरान तत्काल पानी का नियमित छिड़काव कराया जाए, गड्ढों के पास बैरिकेडिंग और संकेतक लगाए जाएं तथा ट्रैक्टरों से खुलेआम उड़ाई जा रही धूल पर रोक लगाई जाए। साथ ही मानकों की अनदेखी करने वाली कार्यदायी संस्था पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 14:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मानकों की अनदेखी में बन रहा सिक्स लेन, पानी डालने की बजाय उड़ाई जा रही धूल; VIDEO #SubahSamachar