Sirmour: डॉ. हाजरा रूबी ने वरिष्ठजनों का जांचा स्वास्थ्य

आस्था वेलफेयर सोसायटी की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर नाहन में मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। होम्योपेथी डॉ हाजरा रूबी ने शिविर में आए वरिष्ठ नागरिकों के बीपी, शुगर समेत अन्य बीमारियों की जांच की और उनको दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध करवाई। इसके अलावा विभिन्न बीमारियों की जांच रिपोर्ट भी देखी। शिविर में मौजूद कई लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के टिप्स भी प्रदान किये। डॉ. हाजरा रूबी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने होम्योपेथी स्वास्थ्य केंद्र नाहन से महीने में दो दिन उनको वरिष्ठ नागरिक केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजा है। यहां हर महीने दो दिन स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जा रहा है। दवा लेने के बाद कई लोग पूर्ण रूप ठीक भी हुए हैं। शिविर में करीब 30 वरिष्ठ जनों से अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस मौके पर केंद्र की मैनेजर अर्चना सैनी भी मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 16:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Sirmour: डॉ. हाजरा रूबी ने वरिष्ठजनों का जांचा स्वास्थ्य #SubahSamachar