सिरमौर: चौगान मैदान में मनाही के बावजूद दौड़ाई जा रहीं गाड़ियां, लोग परेशान

सिरमाैर जिला मुख्यालय नाहन स्थित ऐतिहासिक चौगान मैदान गाड़ियां पार्क की जा रही हैं। दरअसल, नगर परिषद के अधीन चौगान मैदान के मुख्य गेट को खुला रखा गया है। इसके चलते वाहन चालक बेरोकटोक मैदान में गाड़ियां दौड़ा और पार्क कर रहे हैं, जबकि मैदान में वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। मैदान के भीतर तक वाहन ले जाने से न सिर्फ पार्क की हरियाली को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि टहलने आने वाले लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है। बता दें, सर्दी के मौसम में वरिष्ठजन मैदान में बने पवेलियन में आराम के लिए आते हैं। ऐसे में उन्हें भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों ने नगर परिषद और प्रशासन से मैदान का गेट बंद करने और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 17:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सिरमौर: चौगान मैदान में मनाही के बावजूद दौड़ाई जा रहीं गाड़ियां, लोग परेशान #SubahSamachar