सिरमौर : शमशेर स्कूल के पास सड़क पर लिखा तंबाकू फ्री जोन के संदेश
मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रशिक्षु चिकित्सकों ने तंबाकू मुक्त युवा और शैक्षणिक संस्थान अभियान के तहत शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षुओं ने शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला 100 मीटर के दायरे में सड़क पर तंबाकू फ्री जोन लिखकर जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान चिकित्सकों और स्टाफ ने आने-जाने वाले लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक किया। गौरतलब है कि सिरमौर जिला में 8 दिबंसर तक 60 दिवसीय तंबाकू मुक्त युवा और शैक्षिणक संस्थान अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शैक्षिणक, स्वास्थ्य संथानों को 100 मीटर के दायरे तक तंबाकू फ्री किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 19:05 IST
सिरमौर : शमशेर स्कूल के पास सड़क पर लिखा तंबाकू फ्री जोन के संदेश #SubahSamachar
