गुरुग्राम: सिलोखरा तालाब जाने वालों को मिलेगी पार्किंग की सुविधा, लगेंगे फव्वारे
गुरुग्राम के सिलोखरा गांव के जोहड़ तालाब का जीर्णोद्धार कर मॉडर्न पिकनिक स्थल के रूप में विकसित दिया गया है। बच्चों के लिए झूले, छोटा से ओपर थियेटर और पौधों के साथ वॉकिंग ट्रैक पर घास होगी। इस मामले में छह अक्तूबर को सुनवाई हुई थी। तालाब के साथ सिग्नेचर टावर और रिहायशी एरिया पड़ता है। जीएमडीए तालाब में चार-पांच पानी में तैरने वाले फव्वारे लगाने जा रहा है ताकि पानी साफ बना रहे। दूसरा तालाब में अलग-अलग प्रकार की मछलियां छोड़ी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 20:28 IST
गुरुग्राम: सिलोखरा तालाब जाने वालों को मिलेगी पार्किंग की सुविधा, लगेंगे फव्वारे #SubahSamachar
