नारनौल में श्री राधा रानी प्रभात फेरी संगठन ने मनाई 25वीं सिल्वर जुबली
श्री राधा रानी प्रभात फेरी संगठन ने अपनी प्रभात फेरी की 25वीं सिल्वर जुबली रेवाड़ी रोड एक निजी पैलेस में उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से राधा रानी के जाप से की गई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम चेतन जिंदल ने अपने मधुर भजनों से श्रोताओं को भावविभोर किया। इसके पश्चात संजय गोयल, राधिका, मोनिका, राजेश यादव, श्याम दीवानी, प्रीति अग्रवाल एवं संतोष आहूजा ने अपने-अपने भजनों के माध्यम से राधा रानी की महिमा का गुणगान किया। प्रेमचंद आजाद ने मन चल वृंदावन चल भजन प्रस्तुत कर सभी श्रद्धालुओं को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। आयोजन में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। अंत में संदीप गोयल द्वारा कराए गए राधे-राधे के सामूहिक जाप से ऐसा प्रतीत हुआ मानो पूरा पंडाल बरसाना में परिवर्तित हो गया हो। कार्यक्रम का समापन बांके बिहारी जी की आरती व अमृतमय प्रसाद के साथ हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 09:00 IST
नारनौल में श्री राधा रानी प्रभात फेरी संगठन ने मनाई 25वीं सिल्वर जुबली #SubahSamachar
