Phagwara: मूंगफली-रेवड़ी की खुशबू से महके बाजार, उमड़ रहे खरीदार

अनिल गोयल, फगवाड़ा। ठंड और कोहरे के बीच भी बाजारों में लोहड़ी की रौनक बरकरार है। सोमवार को दिनभर धूप न निकलने के बावजूद मूंगफली, रेवड़ी और गज्जक की खुशबू लोगों को खरीदारी के लिए बाजारों तक खींच लाई। शहर के कटेहरा चौक, सराफा बाजार, गोशाला रोड और बांसा बाजार में सुबह से ही भीड़ बढ़ती गई। लोहड़ी को लेकर शहर के लगभग सभी बाजार मूंगफली, रेवड़ी, गजक की दुकानों से सज गए हैं और लोग भी खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। लोहड़ी के चलते कपड़े, मिठाइयां, गिफ्ट आइटम और लकड़ी की मांग में भी तेजी आई है। मिठाई विक्रेता राणा ने बताया कि ठंड के कारण कारोबार प्रभावित हुआ था, लेकिन अब तिल, गुड़ और रेवड़ी की बिक्री बढ़ रही है। लोहड़ी के दिन बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Phagwara: मूंगफली-रेवड़ी की खुशबू से महके बाजार, उमड़ रहे खरीदार #SubahSamachar