श्रीराम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त में पीएम मोदी करेंगे ध्वजारोहण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष में श्रीराम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। इस शुभ मुहूर्त की अवधि लगभग एक घंटे की होगी। यह मुहूर्त सुबह 11:58 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:00 तक रहेगा। इसी दौरान पीएम मोदी की ओर से ध्वजारोहण किया जाएगा। पीएम मोदी जिस धर्म ध्वजा को राम मंदिर के शिखर पर फहराएंगे, पिछले चार दिनों से उसका पूजन और अनुष्ठान राम मंदिर की यज्ञशाला में काशी, अयोध्या और दक्षिण भारत के वैदिक आचार्यों की ओर से किया जा रहा है। यह अनुष्ठान मंगलवार को सुबह 10:00 बजे खत्म होगा। इसके बाद पवित्र ध्वज को प्रधानमंत्री शुभ मुहूर्त में राम मंदिर पर फहराएंगे। ध्वजारोहण समारोह के लिए अतिथियों के आने का सिलसिला जारी है। करीब 8000 मेहमान समारोह में मौजूद होंगे। इसमें 3000 अयोध्या वासी भी शामिल होंगे। इसके अलावा कुछ बड़ी हस्तियों के साथ पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के वंचित समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 07:29 IST
श्रीराम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त में पीएम मोदी करेंगे ध्वजारोहण #SubahSamachar
