शाहजहांपुर हादसा: जहां पर ट्रेन की चपेट में आकर मरे थे पांच लोग, उस घटनास्थल का डीआरएम ने किया निरीक्षण

शाहजहांपुर के रोजा में पॉवर केबिन के सामने गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आई बाइक पर सवार दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत के बाद नवागत डीआरएम राजकुमार सिंह ने रविवार को अवैध रास्ते का निरीक्षण किया। उन्होंने घटनास्थल के बारे में जानकारी ली। हालांकि, रास्ते को रेलवे ने पहले ही बंद करा दिया था। 24 दिसंबर की शाम अवैध रास्ते से गुजरते समय बाइक सवार गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे। हादसे में निगोही के सेठपाल, उसकी पत्नी पूजा, दो बच्चों व साढू हरिओम की मौत हो गई थी। हादसे के अगले दिन रेलवे ने अवैध रास्ते को बंद करा दिया था। घटना के कुछ दिन के बाद ही डीआरएम संग्रह मौर्य का तबादला हो गया। उनकी जगह पर नए डीआरएम राजकुमार सिंह ने चार्ज संभाला। डीआरएम ने चार्ज लेने के बाद ही शाहजहांपुर और रोजा का निरीक्षण किया। रविवार को रोजा में पहुंचे डीआरएम ने सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधीनस्थों से जानकारी ली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 13:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


शाहजहांपुर हादसा: जहां पर ट्रेन की चपेट में आकर मरे थे पांच लोग, उस घटनास्थल का डीआरएम ने किया निरीक्षण #SubahSamachar