राधा अष्टमी पर रामलाल वृद्धाश्रम में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क-2 स्थित रामलाल वृद्धाश्रम व गौशाला में राधा अष्टमी के पावन अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 31 अगस्त से 06 सितंबर तक चलेगा, इसका उद्देश्य आश्रम में निवास कर रहे बुजुर्गों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करना और उन्हें धर्म से जोड़ना है। आश्रम में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में आश्रम के अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक कार्ष्णी गोपालाचार्य महाराज द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और क्षेत्रवासियों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए बैठने, जलपान और प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की जाएंगी। कथा वाचक ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाला ग्रंथ है। भागवत कथा को सुनने मात्र से ही मनुष्य के सभी दुख दूर हो जाते हैं। व्यक्ति को जीवन भर इसका अनुसरण करना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 21:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


राधा अष्टमी पर रामलाल वृद्धाश्रम में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन #SubahSamachar