VIDEO : बुलंदशहर के व्यापारियों से लूट करने वाला दूसरा बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, 2.40 लाख नकदी बरामद
बुलंदशहर की पहासू पुलिस ने मुठभेड़ में रविवार रात को पशु व्यापारियों से लूट करने वाले एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने व्यापारियों से लूटी गई 2.40 लाख रुपये नकदी और घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल व बाइक बरामद की। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र ने बताया कि पहासू थाना क्षेत्र के भैय्यापुर गांव के पास 15 फरवरी को चार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर पशु व्यापारियों से 14 लाख रुपये नकदी लूट ली थी, जिसके बाद मामले में पुलिस टीम जांच जुट गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 17:48 IST
बुलंदशहर के व्यापारियों से लूट करने वाला दूसरा बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, 2.40 लाख नकदी बरामद #SubahSamachar