गंगा में डूबे देवरिया के युवक को तलाश करने गंगा में उतरी एसडीआरएफ
कांकाठेर के सामने कई दिन पूर्व गंगा में डूबे देवरिया के युवक शबरू लाल निषाद (40) को तलाश करने के लिए एस डी आर एफ ने अभियान चलाया। रविवार सुबह टीम गंगा में उतर गई। युवक की तलाश जारी है। देवरिया निवासी शबरू लाल निषाद पॉलेज लगाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। वह गंगा किनारे झोंपड़ी डालकर रहते थे। कांकाठेर के ग्राम प्रधान पति हरिओम सिंह ने बताया कि पॉलेज उनके गांव सामने लगाई है। 12 दिन पूर्व वह गंगा में डूब गए थे। परिजनों ने पुलिस से गंगा में तलाश कराने की गुहार लगाई। रविवार सुबह लखनऊ से एस डी आर एफ टीम आई। युवक की तलाश में टीम सुबह गंगा जल में उतर गई। स्थानीय गोताखोर भी तलाश करने में लगे हैं। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस व एस डी आर एफ टीम तलाश कर रही हैं। अभी पता नहीं चला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:53 IST
गंगा में डूबे देवरिया के युवक को तलाश करने गंगा में उतरी एसडीआरएफ #SubahSamachar
