रेवाड़ी: एसडीएम सुरेश कुमार ने संभाला प्रशासक के रूप में नगर परिषद का कार्यभार

नगर परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एसडीएम सुरेश कुमार ने प्रशासक के रूप में नगर परिषद का कार्यभार संभाल लिया। प्रशासक के रूप में वे एसडीएम एवं नगर आयुक्त की देखरेख में शहर के वार्डों और क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों पर नजर रखेंगे। इसी क्रम में मंगलवार को एसडीएम सुरेश कुमार नगर परिषद कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर परिषद की व्यवस्था और कार्यप्रणाली को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया। बैठक में नगर परिषद के ईओ सुशील कुमार भूक्कल भी उपस्थित रहे। एसडीएम ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली के साथ-साथ शहर की व्यवस्थाओं पर चर्चा की और अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आम जनता के जायज कार्यों को किसी भी सूरत में लंबित न रखा जाए तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुंचाया जाए। इसके साथ ही एसडीएम ने आम जनता की शिकायतों का शीघ्र एवं प्राथमिकता के आधार पर निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 15:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रेवाड़ी: एसडीएम सुरेश कुमार ने संभाला प्रशासक के रूप में नगर परिषद का कार्यभार #SubahSamachar