एसडीएम ने बंद कराए दफ्तर के दरवाजे, फरियादियों की नहीं सुनीं शिकायतें

पीडब्ल्यूडी की ओर से मेन रोड से रूदपुरा तक संपर्क मार्ग में घटिया डामरीकरण को लेकर दोपहर ग्रामीण एसडीएम को शिकायत देने पहुंचे। एसडीएम ने शिकायत सुनने के बजाय दरवाजा बंद कर लिया। इससे पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। पीडब्ल्यूडी की ओर से माधौगढ़-रामपुरा रोड से रूदपुरा तक लगभग 1500 मीटर सड़क का 13 लाख रुपये की लागत से डामरीकरण कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा सड़क के आसपास मिट्टी न डालने, सहकारी समिति व विद्यालय के पास रैंप का निर्माण न करने, रात में मानकविहीन डामरीकरण से नाराज ग्रामीण बुधवार दोपहर तहसील पहुंचे। एसडीएम राकेश कुमार सोनी ने ग्रामीणों से शिकायत लेने के बजाय कर्मचारियों से दरवाजा बंद करा दिया। इससे ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीण गौरव सिंह, आकाश सिंह, मनीष सिंह का कहना है कि सड़क में घटिया निर्माण की शिकायत एसडीएम ने लेने से मना कर दिया। कर्मचारियों ने दरवाजा बंद कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत सुनने के बजाय दरवाजा बंद कर लेना गलत है। पीडब्ल्यूडी जेई हर्षित का कहना है कि ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माणाधीन सड़क में ठेकेदार से साफ-सफाई, रैंप, ब्रेकर को लेकर कहासुनी हो गई थी। ग्रामीणों की समस्या को सुन लिया गया है। मानक से कार्य कराया जाएगा। साथ ही विद्यालय व समिति के पास रैंप बनवा दिए जाएंगे। इस दौरान मनीष सिंह, कुलदीप सिंह,अंकित सिंह, मोहित सिंह, अशोक कुमार,देवदत्त सिंह आदि मौजूद रहे। जब फरियादी शिकायत करने आए तो वह आते ही हंगामा करने लगे। इस पर दरवाजा बंद करने के लिए कहा था। बाद में जब वह बाहर गए तो लोग जा चुके थे। - राकेश सौनी, एसडीएम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 15:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


एसडीएम ने बंद कराए दफ्तर के दरवाजे, फरियादियों की नहीं सुनीं शिकायतें #SubahSamachar