Shimla: रिज मैदान पर प्रेम, शांति और एकता का संदेश लेकर दाैड़े लोग

श्री सत्य साई बाबा के 100वें जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रेम, शांति और एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से श्री सत्य साई यूनिटी रन का आयोजन बुधवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में किया गया। रन का आयोजन प्रदेश श्री सत्य साई सेवा संगठन की ओर से किया गया। दाैड़ सुबह 9:00 बजे शुरू हुई और तीन, पांच व 10 किमी श्रेणियों में इसका आयोजन किया गया इसमें 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी महिला व पुरुष प्रतिभागी शामिल हुए। श्री सत्य साई सेवा संगठन, हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष प्रो. योगिंदर वर्मा ने कहा कि निःस्वार्थ सेवा और मानवीय मूल्यों को समर्पित यह आयोजन केवल एक फिटनेस रन नहीं, बल्कि आत्मजागृति का आंदोलन है, जो प्रत्येक हृदय में प्रेम और समरसता की ज्योति प्रज्वलित करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 10:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Shimla: रिज मैदान पर प्रेम, शांति और एकता का संदेश लेकर दाैड़े लोग #SubahSamachar