भीतरगांव मेले में सुई से सिलबट्टा और कढ़ाई से खुरपी तक की बिक्री
भीतरगांव मेले में अब घरेलू सामान खरीदक्रम अंतिम चरण में है। मालूम हो कि बीते 149 वर्षों से लग रहे इस ग्रामीण मेले में घरेलू सामान की जमकर बिक्री होती है। मेले में सुई से लेकर जहां चकिया दरतिया सिलबट्टा तक की खरीददारी की गई, वहीं लोहे के सामानों में कढ़ाई से लेकर खेती किसानी संबंधित हसिया खुरपी तक की जमकर बिक्री हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 15:44 IST
भीतरगांव मेले में सुई से सिलबट्टा और कढ़ाई से खुरपी तक की बिक्री #SubahSamachar
