CG News: त्यौहारी मौसम खत्म ट्रेनों की किल्लत शुरू, 13 से 23 नवंबर तक चार प्रमुख ट्रेनें रद्द, जानें क्या है वजह

त्यौहारी सीजन खत्म होते ही फिर से ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। SECR की 4 ट्रेनें रद्द हो गई हैं। 13 नवंबर से 23 नवंबर तक रद्द सभी ट्रेनें रद्द रहेंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मंडल के शालीमार यार्ड पर आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है। रद्द होने वाली गाडियां 01.दिनांक 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 22 एवं 23 नवम्बर, 2025 को एलटीटी से चलने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 02. दिनांक 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20 एवं 21 नवम्बर, 2025 को शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 03. दिनांक 12, 13 एवं 19 नवम्बर, 2025 को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 04. दिनांक 14, 15 एवं 21नवम्बर, 2025 को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । बीच में समाप्त होने वाली गाडियां 05. दिनांक 18 नवम्बर, 2025 को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस सांतरागाछी स्टेशन ही समाप्त होगी एवं यह गाड़ी सांतरागाछी एवं शालीमार के बीच रद्द रहेगी तथा यह गाड़ी दिनांक 20 नवम्बर, 2025 को 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन सांतरागाछी से ही एलटीटी के लिए रवाना होगी। 06. दिनांक 19 नवम्बर, 2025 को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस सांतरागाछी स्टेशन ही समाप्त होगी एवं यह गाड़ी सांतरागाछी एवं शालीमार के बीच रद्द रहेगी तथा यह गाड़ी दिनांक 21 नवम्बर, 2025 को 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन सांतरागाछी से ही पोरबंदर के लिए रवाना होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


CG News: त्यौहारी मौसम खत्म ट्रेनों की किल्लत शुरू, 13 से 23 नवंबर तक चार प्रमुख ट्रेनें रद्द, जानें क्या है वजह #SubahSamachar