नारनौल में 23 जनवरी से 30 जनवरी तक होगा संत समागम, जोरों पर तैयारियां

श्री श्याम मंदिर जोरासी धाम में आर्यवर्त सेवा न्यास द्वारा 23 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले भव्य आध्यात्मिक अनुष्ठान को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। इस दिव्य आयोजन के अंतर्गत श्री रामकथा एवं 151 कुण्डीय सहस्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। श्री राम कथा के लिए व्यास पीठ पर जगतगुरु रामभद्राचार्य होंगे। एक सप्ताह तक चलने वाली श्री राम कथा के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी कपिल भारद्वाज ने बताया कि आर्यवर्त सेवा न्यास के तहत करवाए जा रहे इस धार्मिक अनुष्ठान में शहर की अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी सक्रिय सहयोग प्रदान कर रही हैं। इनमें श्री श्याम मस्ताने परिवार ने श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था एवं प्रसाद वितरण का दायित्व संभाला है। वहीं, ग्राम जोरासी की ग्राम पंचायत द्वारा इस आयोजन के लिए 25 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है, जो इस महाआयोजन के प्रति सामूहिक सहभागिता और सहयोग की भावना को दर्शाती है। श्री श्याम मंदिर जोरासी में आयोजन स्थल पर करीब 25 एकड़ जमीन पर पंडाल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है तो वहीं आयोजन स्थल के चारों ओर बैरिकेडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी कपिल भारद्वाज ने बताया कि महायज्ञ के लिए बनाई जा रही यज्ञशाला का काम भी लगभग पूरा होने को है। महायज्ञ के लिए बनाए जा रहे 151 हवन कुंडों में से लगभग 110 कुंड पूर्ण रूप से तैयार हो चुके हैं। शेष कुंडों को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। यह हवन कुंड अलग-अलग प्रकार के बनाए जा रहे हैं, जिनका अपना अपना अलग महत्व है। श्री राम कथा एवं कलश यात्रा के पंजीकरण लिए श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 13:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौल में 23 जनवरी से 30 जनवरी तक होगा संत समागम, जोरों पर तैयारियां #SubahSamachar