नारनौल: सफाई कर्मचारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरू

नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने समान काम-समान वेतन और बकाया एरियर 2017 से 2023 जैसी मांगे पूरी नहीं होने पर फिर से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर मंगलवार को नगर परिषद परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। धरने की अध्यक्षता राहुल सारवाण ने की। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। कर्मचारियों ने पहले भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की थी उस समय 15 दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया था लेकिन पांच माह बीतने के बाद भी उनकी मांगे पूरी नहीं हुई। जिसकी वजह से कर्मचारी में रोष बढ़ता जा रहा है। कर्मचारियों ने प्रशासन को पत्र के माध्यम से अपनी मांगों के बारे में अवगत भी कराया लेकिन समाधान नहीं हुआ। इस धरने में राहुल सारवाण, राज्य कैशियर महेंद्र सिंह, सुरेश कुमार जैदिया, महावीर प्रसाद, सर्व कर्मचारी संघ राज्य सचिव महेंद्र बोयत, अमित कुमार, भूपेंद्र, देवानंद, रमेश कुमार, निरंजन लाल, भीम सिंह, प्रताप सिंह, रिंकू, आशु, सुरेंद्र, संतलाल सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 16:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौल: सफाई कर्मचारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरू #SubahSamachar