VIDEO: तरवा देवा टोल प्लाजा पर हंगामा...किसान नेता की गाड़ी में तोड़फोड़, धरने पर बैठ गए किसान नेता
मैनपुरी के बेवर क्षेत्र के नवीगंज टोल प्लाजा पर टोल टैक्स को लेकर बागपत के किसान नेता की गाड़ी में तोड़फोड़ पर गुस्साए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने तरावादेव टोल पर धरना प्रदर्शन शूरू कर नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस भी दल-बल के साथ पहुंच गई। मामले की गंभीरता को समझते हुए टोल कर्मियों द्वारा माफी मांगने पर करीब तीन घंटे के बाद आंदोलन समाप्त हो गया। विवाद के चलते करीब 25 मिनट तक टोल बाधित रहा ,टोल बाधित रहने से हजारों रुपए का नुक़सान हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 11:43 IST
VIDEO: तरवा देवा टोल प्लाजा पर हंगामाकिसान नेता की गाड़ी में तोड़फोड़, धरने पर बैठ गए किसान नेता #SubahSamachar