आपदा में रोवर्स-रेंजर्स की भूमिका होती है अहम, VIDEO

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को रोवर्स-रेंजर्स का पांच दिवसीय प्रवेश एवं निपुण प्रशिक्षण शुरु हो गया। पहले दिन रोवर्स-रेंजर्स को टोली का निर्माण, टोली का नाम, समय सारिणी, प्रार्थना, झंडा गीत, ध्वज शिष्टाचार, शिविर के नियम, स्काउटिंग के इतिहास की जानकारी दी गई। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. रमेश चंद्र यादव ने ध्वज शिष्टाचार से किया। उन्होंने कहा कि आज समाज में सेवा भाव की बहुत कमी है। ऐसे में रोवर्स-रेंजर्स को अपने अंदर सेवा भाव जागृत कर समाज में सशक्त योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। यह प्रशिक्षण रोवर्स-रेंजर्स को अनुशासित रहकर सीमित संसाधन में जीवन जीने की कला सिखाता है। रेंजर्स प्रभारी डॉ. ऋचा ने कहा कि आपदा के समय रोवर्स- रेंजर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रशिक्षक चंद्रेश राय, कन्हैया लाल यादव, ज्योति रानी मौर्या ने कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना एवं झंडा गीत से कराया। इस मौके पर डॉ. संजीव कुमार, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. उष्मा यादव, डॉ. आनंद सिंह, डॉ. गीता यादव, डॉ. राजेश यादव आदि रहे। संचालन रोवर्स प्रभारी डॉ. महेंद्र यादव ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 17:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


आपदा में रोवर्स-रेंजर्स की भूमिका होती है अहम, VIDEO #SubahSamachar