Video: अंब में सड़क हादसा: ऑटो और निजी बस की टक्कर, चालक घायल
ऊना जिला के अंब कस्बे में शुक्रवार सुबह डीएसपी कार्यालय के समीप एक ऑटो और निजी बस के बीच टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बस की साइड लगने से ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे ऑटो चालक को सिर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को तुरंत सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है। फिलहाल चालक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही अम्ब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 08:20 IST
Video: अंब में सड़क हादसा: ऑटो और निजी बस की टक्कर, चालक घायल #SubahSamachar
