फगवाड़ा: गुरुद्वारा सुखचैनाना साहिब में धार्मिक समागम
गुरुद्वारा सुखचैनाना साहिब ने सभी साध संगत के पूरे सहयोग से गुरुद्वारा सुखचैनाना साहिब में गुरमत समागम करवाया गया। इस समागम में हरपाल सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब वाले, अमृतपाल सिंह कथा वाचक, करम सिंह जालंधर वाले, शमशेर सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा सुखचैनाना साहिब आदि के जत्थों ने गुरबानी के सुंदर कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर गुरु का लंगर भी लगाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:25 IST
फगवाड़ा: गुरुद्वारा सुखचैनाना साहिब में धार्मिक समागम #SubahSamachar
