भिवानी: रेहड़ी, ऑटो और ई रिक्शा यूनियन की हड़ताल, शहर की सड़कों पर निकाला रोष जुलूस

रेहड़ी फुटपाथ तथा ऑटो व ई रिक्शा यूनियन के आह्वान पर ऑटो और ई रिक्शा चालकों की सोमवार को हड़ताल रही। हड़ताल के उपरांत ऑटो और ई रिक्शा चालकों ने शहर की सड़कों पर रोष जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय के बाहर पहुंचे, जहां उपायुक्त के नाम मांग पत्र सौंपा गया। रेहड़ी फुटपाथ तथा ऑटो व ई रिक्शा यूनियन प्रधान रामनिवास शर्मा ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग मासिक टैक्स समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि बाजारों में फुटपाथ पर सामान बेचने वालों के लिए स्थायी मार्केट बनाई जाए। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में ई रिक्शा पर कोई टैक्स नहीं है, मगर हरियाणा में ई रिक्शा पर भी 200 रुपये मासिक टैक्स लिया जा रहा है। एसोसिएशन ने शहर के अंदर बहुमंजिला मार्केट निर्माण की भी मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 12:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी: रेहड़ी, ऑटो और ई रिक्शा यूनियन की हड़ताल, शहर की सड़कों पर निकाला रोष जुलूस #SubahSamachar