बैक पेपर लगने से सदमे में आये रामा यूनिवर्सिटी के मेडिकल छात्र ने फंदा लगा दी जान
बिठूर थाना क्षेत्र के बगदौधी बांगर नई बस्ती में शनिवार सुबह एक निजी हॉस्टल में रहे कर्वी चित्रकूट निवासी शैलेंद्र कुमार (27) ने कमरे में छत के पंखे से नायलॉन की रस्सी के सहारे फंदा लगा जान दे दी।शैलेंद्र रामा यूनिवर्सिटी मंधना में आयुर्वेदिक चिकित्सा की पढ़ाई कर रहा था।वह बीएमएस तृतीय वर्ष का छात्र था।पास के कमरो में रह रहे छात्रो ने बताया शैलेंद्र का किसी पेपर में बैक आ गयी थी इसी वजह से शायद वह तनाव में था।करीब 12 बजे सूचना पाकर फॉरेंसिक और बिठूर पुलिस मौके पर पहुची और परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 18:44 IST
बैक पेपर लगने से सदमे में आये रामा यूनिवर्सिटी के मेडिकल छात्र ने फंदा लगा दी जान #SubahSamachar
