फतेहाबाद पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, बोले- रोहतक में मनाई जाएगी भगवान विश्वकर्मा की जयंती

हरियाणा सरकार के द्वारा 17 सितंबर को रोहतक में भगवान विश्वकर्मा की जयंती को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी का निमंत्रण देने के लिए आज फतेहाबाद बीजेपी कार्यालय में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा पहुंचे। उनके द्वारा मीडिया से बातचीत की गई और कहा गया कि हरियाणा सरकार लगातार महापुरुषों की जयंती मान रही है। इसी क्रम में 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जा रही है। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा सीपी राधाकृष्ण को अपना उम्मीदवार बनाया गया है जो की काफी योग्य उम्मीदवार हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत को लेकर उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा दिया गया था, वह स्वस्थ लाभ ले रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा भी इसको लेकर जानकारी दी गई है। कांग्रेस द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि कांग्रेस गुटो में बटी हुई है और यह जिला अध्यक्ष भी वोटो के हिसाब से बनाए गए हैं। यह भाजपा जिला अध्यक्ष की तरह काम नहीं कर सकते। हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के हंगामे को लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि हरियाणा को जलाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी से विधानसभा में हरियाणा के कर्ज का हिसाब मांग रहे हैं। जाट आंदोलन में हरियाणा को 20000 करोड रुपए का नुकसान हुआ था और सबको पता है कि यह आंदोलन किसके कहने पर हुआ था और जान बूझकर किन लोगों की प्रॉपर्टी को आग के हवाले किया गया। जिसको लेकर भाजपा के द्वारा पीड़ितों को मुआवजा भी वितरित किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 11:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, बोले- रोहतक में मनाई जाएगी भगवान विश्वकर्मा की जयंती #SubahSamachar