पंजाब के शिक्षा मंत्री ने दी प्रकाश पर्व की बधाई, आनंदपुर साहिब में बनेगी हैरिटेज स्ट्रीट
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने देश-विदेश में बसी समस्त सिख संगत को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई दी है। इस पवित्र अवसर पर उन्होंने आनंदपुर साहिब में एक महत्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा की है। मंत्री ने बताया कि तख्त श्री केसरगढ़ साहिब की ओर जाने वाले मार्ग पर एक भव्य हैरिटेज स्ट्रीट का निर्माण किया जाएगा, जो इस पवित्र स्थल को और सुंदर व आकर्षक बनाएगी।हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यह परियोजना सिख विरासत को संजोने और आनंदपुर साहिब की आध्यात्मिक महत्ता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस हैरिटेज स्ट्रीट के निर्माण से न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बनेगा। परियोजना के पहले चरण को मंजूरी मिल चुकी है और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 10:32 IST
पंजाब के शिक्षा मंत्री ने दी प्रकाश पर्व की बधाई, आनंदपुर साहिब में बनेगी हैरिटेज स्ट्रीट #SubahSamachar