ललितपुर में बांग्लादेश सरकार का विरोध प्रदर्शन, साधु-संतो समेत हिन्दू संघटन उतरे सड़क पर

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व दीपू चरणदास की निर्मल हत्या जैसे मामले न रोके जाने पर साधु-संत व विश्व हिंदू परिषद समेत तमाम हिन्दू संघटनों ने विरोध प्रदर्शन किया। हिंदूवादी संघटनों ने तुवन मैदान में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट तक सड़क पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की। राष्ट्रपति को सबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देते हुए प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है और वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पूरी तरह से खतरे में है। उनका आरोप है कि वहां की सरकार हिंदुओं की जान-माल की सुरक्षा करने में विफल साबित हो रही है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के समेत अन्य हिन्दू संघटनो के पदाधिकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया जाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए। इस दौरान हिंदूवादी संघटनो के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान योगी सरकार के मंत्री मनोहर लाल भी साथ रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 14:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ललितपुर में बांग्लादेश सरकार का विरोध प्रदर्शन, साधु-संतो समेत हिन्दू संघटन उतरे सड़क पर #SubahSamachar