धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच की तैयारियां तेज
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 दिसंबर को होने वाले टी20 मैच के लिए तैयारी शुरू हो गई है। मैच के लिए जहां समान आना शुरू हो गया है, वहीं मैदान में मैच की तैयारियां जोर से चल रही है। मंगलवार को मैदान की घास की कटिंग की गई, ताकि मैदान की खूबसूरती बनी रहे। मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम में 12 दिसंबर को धर्मशाला पहुंचेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 10:36 IST
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच की तैयारियां तेज #SubahSamachar
