फतेहाबाद में बिजली रही गुल; नगर परिषद में ठप रहा कामकाज, सोलर काम आए न जनरेटर

नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को बिजली सप्लाई शुक्रवार को बंद रही। इसके चलते कार्यालय की अलग-अलग शाखाओं में कामकाज ठप रहा। बिजली सप्लाई न होने से नगर परिषद गृहकर भरने के लिए आए लोग नहीं भी पाए और वापस लौटना पड़ा। आधार कार्ड सेंटर पर भी काम प्रभावित हुआ। नगर परिषद की तकनीकी शाखाओं में भी अंधेरा छाया रहा। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे मरम्मत कार्य के चलते निगम की तरफ से बिजली सप्लाई बंद की गई। इसके चलते पालिका बाजार, मोबाइल मार्केट, थाना रोड पर बिजली सप्लाई बंद रही। इसका असर नगर परिषद कार्यालय में कामकाज पर पड़ा। नगर परिषद बिजली सप्लाई जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 14:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद में बिजली रही गुल; नगर परिषद में ठप रहा कामकाज, सोलर काम आए न जनरेटर #SubahSamachar