झज्जर: पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में करीब 80 वाहनों के किए चालान
भगत सिंह चौक पर यातायात पुलिस ने बुलेट बाइक का साढे़ 32 हजार रुपये का चालान कर दिया। बुलेट बाइक को एक मिस्त्री लेकर आया था। यह बाइक उसके पास सर्विस के लिए आई थी और मिस्त्री बाइक की हवा भरवाने आया था। उसे यातायात पुलिस ने पकड़ लिया और जांच की तो साइलेंसर में बदलाव किया गया था। इसके अलावा नंबर प्लेट भी नहीं थी। चालान के साथ बाइक को इंपाउंड भी कर दिया गया। शहर में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की तरफ से यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं। सोमवार की दोपहर को यातायात पुलिस की टीम भगत सिंह चौक पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस ने एक बुलेट मोटरसाइकिल को रुकवाते हुए उसकी जांच की। जांच के दौरान यातायात पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल में साइलेंसर को बजाकर देखा तो साइलेंसर में बदलाव किया हुआ पाया गया। इसके अलावा बुलेट मोटरसाइकिल में दोनों तरफ नंबर प्लेट नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक ने मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे तो उसने कहा कि वह तो मिस्त्री है तो मोटरसाइकिल में हवा भरवाने के लिए आया था। इसके बाद पुलिस ने उससे मोटरसाइकिल के मालिक को मौके पर बुलाने की बात कही, लेकिन फोन पर बातचीत होने के बाद भी मोटरसाइकिल मालिक मौका पर नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने बुूलेट मोटरसाइकिल का साढ़े 32 हजार रुपये का चालान करते हुए इंपाउंड कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:06 IST
झज्जर: पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में करीब 80 वाहनों के किए चालान #SubahSamachar
