VIDEO: जुए की महफिल में लग गई पुलिस की लाॅटरी, एक ही जगह से दबोचे 20 अपराधी; लूट और हत्या के दर्ज हैं मुकदमे

पुलिस ने गांव ऊबटी में ट्यूबवेल की कोठरी में चल रहा लाखों रुपयों का जुआ पकड़ा है। इस कार्रवाई में हत्या एवं लूटपाट, हिस्ट्रीशीटर समेत अन्य गंभीर केस के आरोपी जुआ खेलते हुए पकड़े गए हैं। पुलिस ने मौके से 20 जुआरी, थार गाड़ी, स्कॉर्पियो कार, एक अन्य कार तथा बाइक समेत 2.89 लाख रुपये लगभग बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए सभी जुआरियों को जेल भेज दिया है। मुखबिर की सूचना पर शिकोहाबाद पुलिस ने गांव ऊबटी में मुन्नालाल के ट्यूबवेल की कोठरी में चल रहे जुआ पकड़ा। जिसको सनोज पंडित निवासी नगला जवाहर संचालित कर रहा था। इस जुआ में न सिर्फ शहर के बल्कि अन्य जनपदों आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद के बड़े-बड़े जुआरी शामिल थे। पुलिस ने शुक्रवार रात 10 बजे करीब छापेमारी करते हुए 20 जुआरियों को मौके से पकड़ लिया। पुलिस ने जुआ की फड़ से कुल 2.89 लाख 716 रुपये बरामद किये हैं। इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक काले रंग की थार गाड़ी, स्कॉर्पियो, एक अन्य कार तथा एक स्पोर्ट्स बाइक भी बरामद की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 21:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: जुए की महफिल में लग गई पुलिस की लाॅटरी, एक ही जगह से दबोचे 20 अपराधी; लूट और हत्या के दर्ज हैं मुकदमे #SubahSamachar