पुलिस व पालिका टीम ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
पुलिस व पालिका की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे ठेले, ई रिक्शा, रेहड़ी आदि काे हटवाया। दुकानों व प्रतिष्ठानों के आगे रखे सामान को हटवाया। शनिवार शाम पालिका व प़ुलिस की टीम ने इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। सबसे पहले इंदिरा चौक से बस्ती मार्ग तक का अतिक्रमण हटवाया गया। जिन दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों व दुकानों के आगे सामान रखे हुए थे, उनको हटवाया। इसके बाद हसनपुर रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। इंस्पेक्टर ने हिदायत दी कि अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके कारण सड़क संकरी हो जाती है। वाहनों को निकलने में परेशानी होती है। जाम तक लग जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:48 IST
पुलिस व पालिका टीम ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान #SubahSamachar
