फगवाड़ा नगर निगम टीम ने हटवाए नाजायज कब्जे

फगवाड़ा नगर निगम की टीम ने फगवाड़ा के तहसील काम्पलेक्स के बाहर सड़क के किनारे से और ईएसआई अस्पताल के आसपास दुकानदारों द्वारा सड़क के किनारे से नाजायज कब्जे हटाए। टीम ने दुकानदारों से अपील की कि वे अपना सामान यहां पर सड़क के किनारे ना रखें अन्यथा अगली बार उनका सामान जब्त किया जाएगा और सामान वापस नहीं किया जाएगा। इंस्पेक्टर दीपक की अगुवाई में टीम ने सड़क से खोखे औरदुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर रखा गया सामान हटवाया गया।पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि यहां पर नाजायज कब्जे के बारे में उनके पास शिकायत आई थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि उनकी टीमें बार-बार चेकिंग करेंगी तथा जो भी दुकानदार नियमों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 11:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फगवाड़ा नगर निगम टीम ने हटवाए नाजायज कब्जे #SubahSamachar