फतेहाबाद: ट्रैक्टर चोरी मामले में आरोपी को पकड़ने आई राजस्थान पुलिस, ऑटो मार्केट के बाहर लोगों ने घेरा

ट्रैक्टर चोरी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान के थाना अकलेरा जिला झालावाड़ से फतेहाबाद पहुंची पुलिस टीम को ऑटो मार्केट के पास लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान राजस्थान पुलिस जिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए आई थी, उसे काबू करने के बाद उसे गाड़ी में बैठाकर जब जाने लगी, तब लोगों ने गाड़ी से पीछा किया। जिसके बाद लोगों ने भूना रोड पर पुलिस की निजी कार को चारों ओर से घेर लिया। जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों और पकड़े गए आरोपी को फतेहाबाद के हुड्डा सेक्टर तीन की पुलिस चौकी में लेकर गई। राजस्थान पुलिस की ओर से हरजीत निवासी झंडा खुर्द थाना सरदूलगढ़ जिला मानसा पंजाब को शहर की ऑटो मार्केट से हिरासत में लिया गया। आरोपी हरजीत पर आरोप है कि वह थाना अकलेरा जिला झालावाड़ में उसके खिलाफ ट्रैक्टर चोरी का केस दर्ज है। यह केस साल 2021 में हरजीत के खिलाफ दर्ज हुआ था। मंगलवार को थाना अकलेरा से मुख्य सिपाही जनक लाल अपनी टीम के साथ हरजीत को पकड़ने के लिए आए थे, इससे पहले भी काफी बार आरोपी को पकड़ने के लिए वह फतेहाबाद आ चुके हैं। लेकिन उनके हत्थे नहीं चढ़ रहा था। ऑटो मार्केट में पुलिस ने आरोपी हरजीत की पहचान कर उसे हिरासत में लेने की कोशिश की। जैसे ही पुलिस ने आरोपी हरजीत को पकड़ा, उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आसपास के लोग व दुकानदारों को लगा कि कुछ लोग किसी व्यक्ति को जबरन उठाकर लेकर जा रहे हैं। जिसके चलते लोगों ने गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद: ट्रैक्टर चोरी मामले में आरोपी को पकड़ने आई राजस्थान पुलिस, ऑटो मार्केट के बाहर लोगों ने घेरा #SubahSamachar