नारनाैल के जेठू बाबा जलाशय पर लोगों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य
समीपवर्ती गांव नसीबपुर के जेठू बाबा जलाशय पर मंगलवार सुबह छठ पर्व लोगों ने मनाया। छठ पर्व के अंतिम दिन मंगलवार अल सुबह ही लोग जलाशय पर पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। सूर्य को अर्घ्य देने के जेठू बाबा मंदिर परिसर पटाखे आदि छोड़ कर एक दूसरे को बधाई दी। इसके बाद सभी ने अपना व्रत भी खोला। हालांकि यहां पूर्वाचल वासियों की संख्या कम है परंतु फिर भी पूरे उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया गया। इस मौके पर सत्यनारायण, पिंकी, अवधेश ठेकेदार व निर्मला ने बताया कि दुनिया कहती है की जिसका उदय होता है, उसका अंत होना तय है लेकिन छठ पर्व सिखाता है की जिसका अस्त होता है, उसका उदय होना तय है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 09:58 IST
नारनाैल के जेठू बाबा जलाशय पर लोगों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य #SubahSamachar
