कर्णप्रयाग के माथर गांव में पांडव लीला देखने को उमड़े ग्रामीण

कर्णप्रयाग के के माथर गांव में आयोजित पांडव नृत्य को देखने के लिए नंदासैण, डुंग्री, पुडियाणी, जाख, पुनगांव आदि गांवों से लोग यहां पहुंचे। पांडव लीला के दूसरे पांडवों ने ढ़ोल दमाऊं की थाप पर देव नृत्य किया। माथर गांव में 19 वर्षों के बाद पांडव लीला का आयोजन किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कर्णप्रयाग के माथर गांव में पांडव लीला देखने को उमड़े ग्रामीण #SubahSamachar