अनियंत्रित दूध डिलीवरी टैंकर ने तोड़ी बाइक शोरूम की दीवार, पांच बाइक क्षतिग्रस्त; VIDEO

शनिवार की रात अनियंत्रित दूध डिलीवरी टैंकर नगर के भुजौटी स्थित जेपी हीरो शोरुम की बाउंड्री में जा घुसा। इस दौरान टैंकर की चपेट में आकर शोरूम में रखी पांच बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। दोनों तरफ की बाउंड्री वाल टूट गई। गोरखपुर जिले से खाली टैंकर लेकर चालक रतनपुरा को जा रहा था। इसी बीच, भुजौटी के पास टैंकर अनियंत्रित हो गई और शोरूम में जा घुसी। प्रोपराइटर शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि बुलंदशहर निवासी अरविंद शर्मा गोरखपुर से खाली दूध डिलीवरी टैंकर लेकर रतनपुरा जा रहा था। भुजौटी पहुंचने पर उसका टैंकर अनियंत्रित होकर शेारूम की एक बाउंड्रीवाल तोड़कर दूसरी दीवार तोड़ते हुए दूसरे रास्ते पर पहुंच गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति इसकी चपेट में नही आया। उन्होंने बताया कि चालक ने शराब पी रखी थी। वहीं, उन्होंने बताया कि घटना में शोरूम की पांच बाइकें, जनरेटर शेड, दो बाउंड्रीवाल का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 13:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अनियंत्रित दूध डिलीवरी टैंकर ने तोड़ी बाइक शोरूम की दीवार, पांच बाइक क्षतिग्रस्त; VIDEO #SubahSamachar