Lakhimpur Kheri: दुधवा में पहली बार बड़ी संख्या में दिखे ऊदबिलाव, वन्यजीवों की गणना में शामिल करने की तैयारी

लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर ) में समृद्ध हो रही जैव विविधता के बीच गश्ती टीमों को दो दिन पहले जंगल के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में ऊदबिलाव दिखाई दिए हैं। इतनी अधिक संख्या में यह स्तनधारी प्राणी दुधवा में पहली बार देखे गए हैं। अब वर्ष 2026 की शुरूआत में जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में होने वाली वन्यजीवों की गणना में इन्हें भी शामिल करने की तैयारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Lakhimpur Kheri: दुधवा में पहली बार बड़ी संख्या में दिखे ऊदबिलाव, वन्यजीवों की गणना में शामिल करने की तैयारी #SubahSamachar